शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

नियामतपुरा क्षेत्र से अब्दुल वहीद बाबू काका एवं राजपुरा क्षेत्र से रईस अहमद एहसान अल्लाह अंसारी सरपंच निर्वाचित       


 बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी ) लंबी प्रतीक्षा के बाद अंततः नियामतपुरा क्षेत्र एवं राजपुरा डाकवाडी  क्षेत्र का प्रथक प्रथक निर्वाचन मोमिन जमात के सरपरस्त अलहाज मौलाना अहमद अशरफ अशरफी एवं हाजी रियाज अंसारी लाल टोपी के सरपरस्ती में एवं नियामतपुर क्षेत्र की कद्दावर शख्सियत हाजी इकराम अंसारी गब्बू सेट की मस्जिद की में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ ।



नियामतपुर क्षेत्र से रियाजुल हक अब्दुल हक, मोहम्मद जमील मोहम्मद यासीन, मोहम्मद सलीम सौदागर अब्दुल गनी, जमील अहमद कासमी शाह मोहम्मद, नूर उल हक अब्दुल हक, मोहम्मद रफीक अब्दुल हफीज, मजहर उलहक इनामुल हक, मोहम्मद अलीम हाजी मोहम्मद कलीम,अब्दुल कादर मोहिउद्दीन, मोहम्मद साबिर मोहम्मद सादिक, शाह मोहम्मद मोहम्मद याकूब, मोहम्मद अली गुलाम अली, मोहम्मद हसन अमीर उल्ला इंदौरी को सर्वसम्मति से सरदार और अब्दुल वहीद बाबू काका सर्वसम्मति से सरपंच निर्वाचित किया गया है।  डाकवाडी क्षेत्र से मोहम्मद शकील मोहम्मद जमील, मोहम्मद रफीक शौकत उल्ला, मोहम्मद रमजान अब्दुल जब्बार, मोहम्मद रियाज मोहम्मद साबिर, ज़रार अहमद हाजी अब्दुल मजीद, अनीस अहमद एहसानुल्लाह, मौलाना अब्दुल रजाक मोहम्मद मुल्ला अब्दुल कादिर, मोहम्मद सलीम अंकल मोहम्मद सलाम, अब्दुल रहमान मोहम्मद रमजान, मोहम्मद रईस मोहम्मद जाबिर, सलीम अख्तर सिराज अहमद को सर्वसम्मति से सरदार और रईस अहमद एहसान उल्लाह को सर्वसम्मति से सरपंच निर्वाचित किया गया ।मोमिन जमात के सरदारों और सरपंचों के निर्वाचन का यह अंतिम चरण कुशलता पूर्वक गुजरने के पश्चात अब नहीं अध्यक्ष एवं नई वर्किंग कमेटी के निर्वाचन पर सभी की निगाहें लगी हुई है । अब संरक्षक गण के मार्गदर्शन से नए अध्यक्ष नई कमेटी का निर्वाचन समाज की प्राचीन रीति रिवाज के अनुसार होना है । चुकी समाज के एक संरक्षक 1 माह के विदेशी दौरे पर जा रहे हैं ,उनके आने के बाद अध्यक्ष या नई प्रबंधन समिति का चुनाव होता है अथवा उनकी अनुपस्थिति में ?  यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...