खंडवा। कलयुग में रिश्तों को कलंकित करने वाले एक ओर संगीन अपराध का खुलासा एसपी डॉ.शिवदयाल ने पत्रकारवार्ता में करते हुए बताया कि खालवा में अपने पति से नाखुश पत्नी ने जेठ के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। इस अंधे कत्ल में मृतक की पत्नी और बड़े भाई ने एक फर्जी डॉक्टर को जहर का इंजेक्शन लगाने का सौदा 10 लाख में किया। फर्जी डाक्टर ने दो लाख में दो बदमाशों को सुपारी दे कर हत्या करवाई दी । मृतक की माँ भी इसमे शामिल थी। पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा।
यह था मामला
गत 6 फरवरी को खालवा की माझरी नदी में एक लाश तैरते मिली, पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच शुरू की । जिसमे लाश की पहचान खालवा के 40 वर्षय बसंत राजपूत के रूप में हुई । पुलिस को मृतक के भाई पर शंका होने पर पुछताछ की तो इस अंधे कत्ल से पदार्फाश हो गया । जिसमें मृतक बसंत की आरोपी पत्नी सोभा बाई अपनी जमीन जायदाद के साथ मृतक के बड़े भाई सन्तोष के साथ रहना चाहती थी । इसी को लेकर दोनों ने मिल कर इस हत्या का षड्यंत्र रचा।
झोलाछाप डॉक्टर से मिलकर रचा षडयंत्र
आरोपी क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टर मुकेश से मिले। मुकेश ने भी जहर का इंजेक्शन लगाने की बात कही। इनका सौदा 10 लाख रुपये में हुआ। वही डाक्टर ने इंजेक्शन न लगाते हुए दो शातिर बदमाश लाल बहादुर और बबलू को दो लाख रुपये में बसंत राजपूत की सुपारी दी । पुलिस ने बताया कि इस हत्या में मृतक की माँ भी शामिल है। सभी 6 आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया जहा से इन्हें जेल भेज दिया गया ।
रविवार, 9 फ़रवरी 2020
सास और जेठ के साथ मिलकर पत्नी ने 10 लाख की सुपारी देकर कराई पति की हत्या !
अंधे कत्ल का एस पी ने खुलासा
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...