गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

टीआई पर बलात्कार सहित अन्य आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज FIR दर्ज*


*व्याभिचारी टीआई सूर्यवंशी के विरुद्ध SC - ST एक्ट में अपराध दर्ज नही होगा*


*(राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242)*


*भील समाज के संरक्षक ने पास्को एक्ट में अपराध दर्ज कर, बर्खास्त करने की माँग की*


अदिवासी जाति की लड़की को जबरन सरकारी आवास में बंधक बना कर रखने के आरोप में निलंबित गंधवानी टीआई नरेन्द्र सूर्यवंशी के विरुद्ध SC - ST एक्ट में अपराध दर्ज नही होगा, क्योंकि जानकारी के अनुसार वो भी इसी जाति के है । अब लड़की के नाबालिग होने की पुष्टि होने के बाद, टीआई सूर्यवंशी के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित अन्य आपराधिक धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा सकता है । इस मामले में आदिवासी नेता भी सक्रिय हो गए है । म.प्र. धार जिला भील संगठन संरक्षक एवं जिला मीडिया प्रभारी किशोर गिरवाल ने कहा एक शासकीय सेवक के रूप में जिस टीआई सूर्यवंशी की ज़िम्मेदारी महिलाओं की सुरक्षा करने की है, वो ख़ुद अपनी बच्ची की उम्र की लड़की की ईज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहा था, उसने अपनी पत्नी को भी सार्वजनिक स्थान पर, पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में अमानवीय तरीके से पिटाई की।गिरवाल ने कहा हम टीआई सूर्यवंशी के खिलाफ पास्को एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज करने और उन्हें बर्खास्त करने की माँग कर रहे है । इस तरह के कृत्य में शासकीय आवास का दुरुपयोग करने पर 10 साल की सज़ा होने का प्रावधान है । लड़की के पिता ने लिखित शिकायत  भी की है, जिसकी प्रति हमारे पास है....
     टीआई सूर्यवंशी पर एफ.आई.आर.दर्ज..
 धार जिले के गंधवानी में महिला के साथ पकड़े गए थाना प्रभारी पर 376(2), 343 बलात्कार सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...