बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)* जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता उदासीन की शरीक ए हयात मोहतरमा अधिवक्ता नसीम शेख एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इदरीस खान (बहादरपुर) को म.प्र.शासन के विधि एवं विधायी विभाग द्वारा बुरहानपुर का अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक नियुक्त किया है ।
मोहतरमा नसीम शेख और इदरीस खान की इस नियुक्ति पर उन्हों ने मुख्यमंत्री मान. कमलनाथ,विधि मंत्री मान. पी.सी.शर्मा,पूर्व केंद्रीय मंत्री मान. श्री अरुण यादव,कृषि मंत्री मान. श्री सचिन यादव,जिला कांग्रेस बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री अजयसिंह रघुवंशी, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कासडेकर सहित सभी नेताओं के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।