गुरुवार, 26 मार्च 2020

अखबार छुने से नहीं होगा कोरोना संक्रमण....... कोरोना के चलते अखबारों की बिक्री पर हुआ असर.......


हरदा । कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह अफवाहें चल रही है और कुछ लोग हैं जो अपनी ही तरह से उलुल-जुलूल पोस्ट कर रहे हैं। बजाय उन पर ध्यान देने के आमजन को  डॉक्टरों से सम्पर्क करें और उनकी ही सलाह माने। देखा जाये तो सोशल मीडिया पर एक अफवाह यह भी फैलाई जा रही है कि अखबारों को छुने  से भी कोरोना संक्रमण का खतरा है।पब्लिक लुक ने इस संदर्भ में शहर के सीनियर डॉक्टर अर्जुन सिंह मोहे से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर इसे निराधार बताया। डॉक्टरों ने कहा कि जो लोग पॉजिटिव आए है उनकी हिस्ट्री में विदेशी पहलू है। अखबार वितरित करने वाला कोई हॉकर ऐसा नहीं है जो हाल ही में विदेश जाकर लौटा है। डॉक्टरों ने कहा कि यदि किसी को कोई संशय हो तो वो लोग अखबार को पढ़ने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से या सैनिटाइजर से धो ले, जैसे वो अन्य चीजों को छुने के बाद धोते है।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...