बुधवार, 25 मार्च 2020

अखिलेश यादव ने अपनी सांसद निधि से आजमगढ़ यूपी के मेडिकल कॉलेज को कोरोना से निपटने के लिए एक करोड़ रुपए की निधि उपलब्ध कराई*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद अखिलेश यादव ने अपनी सांसद निधि से कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1 करोड़ की राशि आज़मगढ़ मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट’ व कोरोना-जाँच की  ‘टेस्टिंग किट’ हेतु उपलब्ध कराते हुए कहा  है कि मैं समस्त जनता से इस कठिन समय में सहयोग की अपील करता हूँ । उन्होंने कहा कि आज हर नागरिक को सब भेदभाव व मतभेद छोड़कर कोरोना के ख़िलाफ़ सामाजिक रूप से अलग व भावात्मक रूप से एकजुट होने की ज़रूरत है । सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि ये  21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे । उन्होंने जन-जन से यह अपील की है कि वो इस कार्य में जुटे प्रत्येक व्यक्ति व विभाग के साथ सहयोग करे ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...