बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद अखिलेश यादव ने अपनी सांसद निधि से कोरोना वायरस से निपटने के लिए 1 करोड़ की राशि आज़मगढ़ मेडिकल कॉलेज के समस्त चिकित्सकों-स्वास्थ्यकर्मियों के ‘पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट’ व कोरोना-जाँच की ‘टेस्टिंग किट’ हेतु उपलब्ध कराते हुए कहा है कि मैं समस्त जनता से इस कठिन समय में सहयोग की अपील करता हूँ । उन्होंने कहा कि आज हर नागरिक को सब भेदभाव व मतभेद छोड़कर कोरोना के ख़िलाफ़ सामाजिक रूप से अलग व भावात्मक रूप से एकजुट होने की ज़रूरत है । सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि ये 21 दिन भारत के सुखद भविष्य के निर्माण में ऐतिहासिक भूमिका निभाएंगे । उन्होंने जन-जन से यह अपील की है कि वो इस कार्य में जुटे प्रत्येक व्यक्ति व विभाग के साथ सहयोग करे ।
आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रम्भापुर में संचालकों के चुनाव के बाद निविरोध चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्था के प्रतिनिधि* *रम्भापुर सोसाइटी के अध्यक्ष बने कमलसिंह हाडा (भुंडीया )*
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025* झाबुआ - जिलें के मेघनगर के ग्राम रम्भापुर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के संचालको के चुनाव 2...

