गुरुवार, 5 मार्च 2020

भारत के प्रसिद्ध धार्मिक इस्लामिक विद्वान मौलाना खलील उर रहमान सज्जाद नोमानी (नेरुल महाराष्ट्र) 7 मार्च 2020, शनिवार से तीन दिवसीय बुरहानपुर प्रवास पर*  


  *बुरहानपुर (मेहलका अंसारी)* मौलाना फजलुर रहमान,  मौलाना नदीम बेग, कारी याकूब साहब, राशिद अली, डाक्टर अशफाक मशरूवाला, शब्बीर साजिद, निजामुद्दीन, इनाम अंसारी गब्बू सेठ ने बताया कि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक इस्लामिक विद्वान मौलाना खलीलुर रहमान सज्जाद नोमानी(नेरुल महाराष्ट्र) दिनांक 07, 08 और 09 मार्च 2020 शनिवार, रविवार एवं सोमवार को तीन दिवसीय बुरहानपुर प्रवास पर पधार रहे हैं और रहमानी फाऊंडेशन बुरहानपुर के तत्वधान में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे । आयोजन कर्ताओं ने बताया कि 7 मार्च 2020 शनिवार को दोपहर 2:30 बजे मोमिन जमातखाना, अंसार नगर, बुरहानपुर में महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे । इसी दिन शाम 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक परमानंद गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम, इंदिरा कॉलोनी, बुरहानपुर में गैर मुस्लिम बुद्धिजीवियों एवं विद्वानों को  संबोधित करेंगे । 8 मार्च 2020 रविवार को मस्जिद नवाब अब्दुल रहीम, मंडी बाजार, इकबाल चौक बुरहानपुर में डॉक्टर्स अधिवक्ता गण एवं मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों को संबोधित करेंगे । 8 मार्च 2000 20 को ही धार्मिक संस्थान दारुल उलूम शेख अली मुत-तकी, उतावली सराय, आदिल पुरा बुरहानपुर में रात्रि 9:00 बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे । 9 मार्च 2020 सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मस्जिद हजरत निजामुद्दीन उर्फ चूड़ी वाली मस्जिद, आजाद नगर, बुरहानपुर में धार्मिक विद्वानों, मस्जिद के इमाम एवं हाफिज बंधुओं को संबोधित करेंगे । शाम में मदरसा आयशा सिद्दीका, डाक्टर जाकिर हुसैन वार्ड, बुरहानपुर में रहमानी फाऊंडेशन के स्थानीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित कर आगामी कार्य योजना के संबंध में मार्गदर्शन देंगे । आयोजकों ने सर्वसाधारण एवं धर्म प्रेमी जनता से भारत के प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान मौलाना खलील उर रहमान सज्जाद नोमानी के कार्यक्रमों में शिरकत करके कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...