बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) भारत सरकार रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड द्वारा दिनांक 22 मार्च 2020 को जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा अपनी यात्री ट्रेन सेवा बंद निर्णय लिया गया है जिसके अनुसार :-
(1) भारतीय रेल और कोंकण रेलवे पर चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें 31 मार्च 2020 की रात्रि 12:00 बजे तक बंद रहेंगी।*
(2) इसके अंतर्गत सभी लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस गाड़ियां, इंटरसिटी गाड़ियां (जिसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं) और सभी पैसेंजर गाड़ियां 31 मार्च 2020 की रात्रि 12:00 बजे तक बंद रहेंगी।
(3) जैसा कि पहले सूचित किया गया था, सबरबन ट्रैन (लोकल ट्रेन) और मेट्रो रेलवे कलकत्ता की मिनिमम गाड़ियां आज रात 24:00 बजे तक चलती रहेंगी,उसके बाद सभी सबरबन ट्रैन और मेट्रो ट्रैन कोलकाता पूरी तरह से 22 मार्च की रात से 31 मार्च की रात 12:00 बजे तक बंद रहेंगी।*
(4) ऐसी ट्रेने जो 22 मार्च 2020 की सुबह 4:00 बजे के पहले चल चुकी हैं वे ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन तक चलेंगी।
(5) सभी माल गाड़ियां यथावत चलती रहेंगी । यात्रीगण कृपया रेल मंत्रालय के उक्त आदेश के अधीन अपनी आगामी यात्रा की योजना सुनिश्चित कर सकते हैं ।