मंगलवार, 24 मार्च 2020

चौहान ने अपनी कला,सेवा से कोरोना रोगथाम का बताया उपाय.....


हरदा ।  सम्पूर्ण विश्व, कोरोना वायरस और प्रभाव से डरा हुआ है,हर पल कोरोना वायरस की चर्चा से तनाव,एवं भय,डर बन गया है। लेकिन कोरोना से भयमुक्त, तनाव मुक्त, एवं जागरूक करने हेतु  सुरेन्द्र सिंह चौहान ने रोजक,कलायुक्त  तरीका निकला,   भारत बंद है मगर कला का पिटारा खोल कर,  घर पर कुछ चीजों से एक कठपुतली पपेड शो बनाया है ।जिसका नाम मिस्टर कोरोना ,  mr चौहान रखा गया है उन्होंने बताया कि ये कठपुतली पपेड बनाने का उद्देश्य कि लोगो मे कोरोना के नाम भय, डर है, लेकिन मिस्टर. कोरोना मिस्टर चौहान की पहल एक छोटे प्रयास से लोग भय मुक्ति होकर, कोरोना वायरस पर बात करते है।जो लोगो के बीच नही, बल्कि घर से वीडियो कॉल पर बात करते है,।  अभी लोग घरों में है, इस कारण लोग अधिक वीडियो कॉल के साथ,  जोड़ कर बात करते है।
रोजक कठपुतली, नाटकीय कला से बता रहे कोरोना के अंत का तरीका से बताया कि घरों में रहे, अफवाह से से बचे 21 दिन घर से में रहे।डरे नही, सावधानी रखें।



इस जंग में हमारे सहायक डॉक्टर, नर्स, कमर्चारी, *विभाग, का सहयोग करें।पुलिस प्रशासन  का सहयोग करे।केंद्र, राज्यसरकार, स्वस्थ्य *विभाग , की सूचना का पालन सारे,मीडिया का सहयोग। माक्स पहने, 7 मीटर घरों में भी दूर रहे।डरे नही , सावधानी रखें।विश्व की समस्या , से लड़ने के लिये बस घर मे रहकर सहयोग करे, ।लोगो से सुझाव भी लेता है,कुछ ही दिनों में  हरदा जिला ही नही, देश के अलग अलग नगर से कॉल आ रहे।सुरेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि समय दोपहर एक से चार बजे तक रहेगा ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...