शनिवार, 7 मार्च 2020

डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज बुरहानपुर में MANUU के वर्कशॉप का समापन*


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)* मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय हैदराबाद (MANUU) पाठ्यक्रम की प्रभारी सैय्यद शगुफ्ता राना  ने बताया कि MANUU के 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के ज्ञान में अभिवृद्धि के उद्देश्य से 22 फरवरी 2020 से 1 मार्च 2020 तक काउंसलिंग का आयोजन किया गया, साथ ही 2 मार्च 2020 से 7 मार्च 2020 तक वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रकार की एक्टिविटीज कराई गई । इस वर्कशॉप का समापन आज 7 मार्च 2020 शनिवार को MANUU (मनु) की प्रभारी सय्यद शगुफ्ता राना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जबकि विशेष अतिथि के रूप में कॉलेज के संचालक विरेंद्र निर्झर ने शिरकत की । कार्यक्रम का संचालन छात्रा बदर जहां ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मौलाना आजाद डी एड कालेज के प्राचार्य शेख शकील का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त रहा । वर्क शॉप में महाराष्ट्र राज्य के छात्र छात्राओं ने शिरकत की ।MANUU (मनु )की प्रभारी सैय्यद शगुफ्ता राना मैडम में समस्त उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...