गुरुवार, 19 मार्च 2020

एम आई एम पार्टी में मतभेद यथावत, एम आई एम ने अपने लेटर पैड और हस्ताक्षर को बताया फर्जी*।        

                         


 *बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)* एम आई एम पार्टी में आपसी समन्वय एवं एकता स्थापित होने के बजाय कार्यकर्ताओं के दरमियान मतभेद बढ़ता जा रहा है । एम आई एम के संभागीय अध्यक्ष फरीद क़ाज़ी एवं एम आई एम के जिलाध्यक्ष इमरान खान की ओर से आज 19 दिन 2020 को उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश एम आई एम के अध्यक्ष के हस्ताक्षर से जारी लेटर पैड को आज प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नईम अंसारी ने फर्जी बताते हुए इसका खंडन किया है । ऐसा महसूस किया जा सकता है कि प्रदेश अध्यक्ष इंदौर में बैठकर बुरहानपुर वासियों और बुरहानपुर से प्रेम करने वालों के मध्य आपसी रंजिश को बढ़ावा देकर सियासी तमाशा देख रहे हैं की दोनों ग्रुप आपस में लड़ते रहे और उनकी कुर्सी बरकरार रहे । इस प्रकरण में एम आई एम के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की समुचित तवज्जो नहीं होने के कारण भी कार्यकर्ताओं के मध्य, मतभेद को बढ़ावा मिल रहा है । अगर प्रदेश अध्यक्ष का लेटर पैड या उनके हस्ताक्षर फर्जी है तो पुलिस स्टेशन या अन्य शासकीय विभागों में शिकायत करके उसका निराकरण कराया जा सकता है और दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है । 1 दिन प्रेस नोट जारी करना और दूसरे रोज उसका खंडन करना एक मजाक लगता है । प्रदेश एम आई एम अध्यक्ष पार्टी चला रहे हैं या मजाक कर रहे हैं ? एम आई एम का केंद्रीय नेतृत्व, मध्य प्रदेश की गतिविधियों के संबंध में  कठोर कार्रवाई करके पार्टी को संगठित करें, पार्टी को जनता के दरमियान मजाक बनने से बचाएं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...