मंगलवार, 3 मार्च 2020

जगरूकता संदेश- टाइगर फोर्स के पदाधिकारियो द्वारा वैदिक होली मनाने का संदेश दिया जायेगा। भोगर्या हाट मे खाद्य सामग्री पर होगी टाइगर फोर्स की नजर


बड़वाह। टाइगर फोर्स के पदाधिकारियो द्वारा वैदिक होली मनाने का संकल्प लेकर गांव व शहर के समाज मे जागरूकता फैलायी जायेगी। टाइगर फोर्स के सभी अधिकारियो ने सर्वम्मति से निर्णय लिया है कि  वह इस बार लोगो को प्रेरित किया जाए कि वह कंडे की होली का दहन करे। टाइगर फोर्स के जिला जांच एवं सतर्कत अधिकारी सुनील परिहार ने बताया है कि होलिका दहन पर हरे-भरे वृक्ष न कटे, इसके लिए जिले के वरिष्ठजन भी आम लोगो से आव्हान करेगे। टाइगर फोर्स के प्रदेषध्यक्ष महिपालसिंह मेवाडे ने कहा कि वैदिक होली पेडो को कटने से रोकेगी और होली की लकडी प्रदूषण होता है जबकि गाय के गोबर की होली मनाने से भरपूर मात्रा मे आॅक्सीजन उत्पन्न होता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। सभी पदाधिकारियो ने भी संकल्प लिया है कि वह आपने गांव व षहर के समाज मे वैदिक होली मनायेगे व होली पर लोगो को केमिकलयुक्त रंग-गुलाल से बचाने के लिए प्रेरित करेगे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...