सोमवार, 16 मार्च 2020

जिला पुरातत्व समिति की बैठक में फिल्म शूटिंग के संबंध में की गई चर्चा* 


*बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)* कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व समिति की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में मरीचिका गार्डन में बच्चों के मनोरंजन के उद्देश्य से बंद पड़ी रेलगाड़ी तथा मछली घर को शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश नगर निगम को दिये।
   बुरहानपुर को राज्य के चार सर्किट में शामिल किया गया है जिसके लिए कार्ययोजना एवं बुरहानपुर में पर्यटन की संभावना को तलाशना है जिससे शहर को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल सकें। बैठक में सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ई-गवर्नेंस को एकाउंट निर्मित कर पर्यटन संबंधी जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिये गये।
   बुरहानपुर में ग्रामीण पर्यटन को खोजने एवं जंगल सफारी के लिए कमरूद्दीन फलक द्वारा तैयार किये गये कार्ययोजना को कलेक्टर एवं डीएटीसी के समस्त सदस्यगणों के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। जिसकी पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन तैयार कर भोपाल भेजने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देश दिये गये। बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग पर चर्चा की गई, जिसमें शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों को दिखाया जाना है। बैठक में बुरहानपुर की कहानी एवं पर्यटन के स्थलों पर बनाये गये गीत पर भी चर्चा की गई।
   बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री सलीम खान, डीएटीसी के प्रमुख सदस्यों में मेघनाथ पटले, कमरुद्दीन फलक, डॉक्टर एसएम तारिक़, अधिवक्ता आसिफ शेख, मोहम्मद नौशाद, अत्ताउल्लाह खान, मोहम्मद याकूब बोरिंग वाला सहित अन्य सदस्यगण कथा अन्य  विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...