बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मस्जिद शनवारा गेट बुरहानपुर के इमाम एवं सुन्नी धार्मिक विद्वान मौलाना कलीम अशरफ हबीबी ने बताया कि उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से बुरहानपुर के मुस्लिम समाज जनो से कोरोना के कारण लाक डॉऊन की वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में अपनी नमाज घर पर ही अदा करें । जुमे की नमाज किसी मस्जिद में नहीं होगी ऐसी स्थिति में जुमे की नमाज का समय समाप्त होने के पश्चात जुम्मे की नमाज के बजाय जोहर की नमाज प्रथक प्रथक अदा करें । उन्होंने बुरहानपुर वासियों से अपील की है कि घर से बाहर ना निकले । शासन और प्रशासन को पूर्ण सहयोग प्रदान करें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए समस्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें ।
*हिंदुस्तानी मस्जिद में भी नहीं होगी जुमे की नमाज*। हिंदुस्तानी मस्जिद, मंडी बाजार, बुरहानपुर की प्रबंध कमेटी के आदेश अनुसार हिंदुस्तानी मस्जिद बुरहानपुर के इमाम आरी अब्दुल रशीद ने बताया कि हिंदुस्तानी मस्जिद में भी जुम्मा की नमाज नहीं होगी । उन्होंने क्षेत्र के मुस्लिम जनों से अपील की के जुमे की नमाज के बजाय जोहर की नमाज अपने अपने घरों पर निर्धारित समय पर अदा करें, उन्होंने कहा कि घरों से ना निकले। और जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका पालन सुनिश्चित कर शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान करें और अपने घर पर रहकर इस बीमारी से सतर्क रहें ।