गुरुवार, 26 मार्च 2020

जुम्मे की नमाज में पांच लोग ही रहेंगे मौजूद ....  बाकी घरों में ही जोहर की नमाज पढ़े .....


इंदौर। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं ने मस्जिद के बजाय घर पर ही नमाज अदा करने को कहा है। कल जुम्मे की नमाज में पांच लोग ही शामिल रहेंगे। यह फरमान शहर की तमाम मस्जिदों के इमाम ओर कमेटी के जिम्मेदारों को भेज दिया है और इस बाबद मस्जिदों से एलान भी किया जाएगा।
मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना नूरूल हक और शहर का़जी़ डाँ मोहम्मद इशरत अली ने ऐलान किया है कि शहर की सभी मस्जिदों में लॉक डाउन के दौरान घर पर ही मुस्लिम समाज नमाज़ अदा करेगा। सोशल डिस्टेंस के लिए यह ताकीद की गई है कि घरों में ही रहें। उन्होंने ऐलान किया है कि जुमे की नमाज में सिर्फ पांच लोग ही जमात के साथ मस्जिद में नमाज अदा करेंगे। इसके साथ अन्य टाइम की नमाज में भी कुछ लोग ही शिरकत करेंगे। उन्होंने शहर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पूरी एहतियात बरतें और घरों में ही रहें। वहीं पर नमाज अदा करें । कोरोना वायरस के चलते शहर की मस्जिदों में पांचों वक्त की नमाज जमात के साथ अदा की जा रही है। मगर सिर्फ कुछ लोग ही अदा कर रहे।
मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...