मंगलवार, 17 मार्च 2020

काशी एक्सप्रेस रद्द किए जाने पर वैकल्पिक ट्रेन चलाऐ जाने की मांग, रेल मंत्री को किया ट्विट


खिरकिया। रेल यात्रा के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन काशी एक्सप्रेस को रद्द किए जाने पर उसके स्थान पर वैकल्पिक ट्रेन चलाऐ जाने की मांग नागरिको द्वारा की जा रही है। रेलवे द्वारा 15017 एवं 15018 काशी एक्सप्रेस को आगामी दिनो में कुछ दिनो के लिए रद्द किया जारहा है। जिससे यात्रियों की परेषानियां बढ़ने वाली है। इसकेा लेकर नगर के युवा अनुरूप बायवार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्विट कर वैकल्पिक टेªन चलाऐ जाने की मांग की। ट्विट के माध्यम से युवा अनुरूप से रेलमंत्री केा अवगत कराया कि इटारसी भुसावल रेल खंड के रेल यात्री वैसे भी लंबी दूरी की टेªनो में यात्रा करने के लिए मजबूर है, क्येाकि रेल खंड पर कोई भी इंटरसिटी टेªन की सुविधा नही है। बावजूद उसके काषी एक्सप्रेस बंद होने से असुविधाऐ होगी। इसके लिए वैकल्पिक टेªन चलाऐ जाने का कष्ट करे। गौरतलब है कि उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के इलाहाबाद-फाफामऊ खंड पर प्रयाग-फाफामऊ स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु प्री नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इन्टरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते 16 मार्च से सात अप्रैल तक का ब्लॉक लिया गया है। इसका असर कई ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रद्द और डायवर्ट किया गया है। ट्रेन रद्द होने का असर इटारसी-भुसावल सेक्शन पर भी पड़ा है। गाड़ी संख्या 15017 एलटीटी गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 22 मार्च तथा 26 मार्च से नौ अप्रेल तक तथा गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर एलटीटी काशी एक्सप्रेस 20 मार्च एवं 24 मार्च से 07 अप्रेल तक 16-16 ट्रिप के लिए रद्द रहेगी। इसके अलावा अन्य रूट की ही कई ट्रेनें रद्द हुई है।तथा अन्य रूट की कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। वहीं गाड़ी संख्या 11071 एलटीटी वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस 19 मार्च से 06 अप्रेल तक तथा 11072 वाराणसी एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 20 मार्च से सात अप्रेल तक 19-19 ट्रिप के लिए प्रयागराज स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी एवं वापसी में वहीं से प्रारम्भ होगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...