गुरुवार, 26 मार्च 2020

कलेक्टर एवं एस पी ने शहर भ्रमण कर स्थिति का लिया जायजा* 


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु लॉक डाउन के चलते कलेक्टर बुरहानपुर श्री राजेश कुमार कौल द्वारा आदेशित एकपक्षीय प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन जिला प्रशासन द्वारा पालन कराया जा रहा है। इस तारतम में  कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल, पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहन सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर का भ्रमण कर निरीक्षण कर जायजा लिया। 
    इस दौरान नागरिकों को निर्धारित समय पर सब्जी एवं अन्य आवश्यक सामग्री लेना तय किया गया है । वहाँ लोगों का अत्यधिक जमावड़ा होते हुए देख कलेक्टर श्री कौल द्वारा लोगों को निर्देश दिये कि आप दूरी (सोशल डिस्टेंस) बनायें रखे, अन्यथा यह घातक हो सकता है। लोगों को समझाईश दी गई। स्वयं कलेक्टर श्री कौल एवं पुलिस अधीक्षक श्री बिरदे ने लोगों को अपने-अपने घर भिजवाया। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग अपनी टीम के साथ लगातार सर्वे एवं जांच कार्य में लगा हुआ है। ग्राम पंचायत टिटगांवकला में जाँच कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग अपनी पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। हमें भी चाहिए कि हम भी भारतीयता एवं एकता का परिचय दे कर घरों पर सुरक्षित रहें और देश के कानून का पालन करने में शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...