*बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी)* कोकन महाराष्ट्र को अपनी कर्मभूमि बनाने वाले उस्ताद शायर तस्नीम अंसारी बुरहानपुरी के नगर आगमन पर 17 मार्च 2020 मंगलवार को रात्रि 10:00 बजे उनके सम्मान में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन डॉक्टर मुमताज अरशद के निवास स्थान, आजाद नगर बुरहानपुर में सीनियर शायर शौकत अंसारी की अध्यक्षता में किया गया। उक्त काव्य गोष्ठी में नईम राशिद, मजाज़ आशना, डॉक्टर जलील बुरहानपुरी, ताहिर नक्काश, हारून अयाज़ कादरी, डॉ मुमताज अरशद, वाहिद अंसारी, रहमान साकिब, वली शमीमी, जाहिद वारसी, तफ्ज़ील ताबिश, सखावत फारूकी, इमरान शहीदी, महबूब परवाज, रियासत अली रियासत, आबिद नजर, नईम ताज, कयूम अफसर, अनीस बुरहानपुरी सहित अन्य शायरों ने अपने काव्य पाठ से रसिक श्रोताओं को लाभान्वित किया । कार्यक्रम का संचालन जमील अंसारी ने किया ।