मंगलवार, 17 मार्च 2020

कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाया क्वारेंटाइन सेंटर, जिला स्तर पर इन हेल्प लाईन नं. 9827357235 एवं 9977757637 पर 24 घन्टे जानकारी एवं परामर्श उपलब्ध होगी


बुरहानपुर- कोरोना वायरस से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, एक ओर जहॉ समुदाय स्तर पर कोरोना संक्रमित संभावित मरीजों का घर-घर सर्वे एवं परामर्श जारी है वही दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग प्रभावित देशो से आये 11 यात्रियांे को घर पर ही आइसोलेशन में रखकर निगरानी मे रखा गया है। इन 11 यात्रियों की नियमित जांच एवं पूछ-परख संबंधित क्षेत्र की आशा एवं ए.एन.एम. कार्यकर्ता व्दारा की जा रही है, यात्रियांे से नियमित पूछा जा रहा है कि उन्हें सूखी खांसी, सांस लेने मे तकलीफ या तेज बुखार तो नही है, ओके रिपोर्ट प्राप्त होने पर दैनिक रूप से एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम भोपाल को निर्धारित प्रारूप मे रिपोर्ट भेजी जा रही है।
जिले मंे अभी तक प्रभावित देशो से आये सभी 11 पेसेंजर पूरी तरह स्वस्थ्य है। जिले की आई.डी.एस.पी.शाखा को भोपाल से ही बुरहानपुर मे आये यात्रियो की जानकारी इमेल के माध्यम से तुरंत मिल जाती है सूची मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम यात्री को टेªस कर सेल्फ रिपोर्टिंग फॉर्म भरवाती है और उसके स्वास्थ्य की जांच की जाती है।
जिला महामारी नियंत्रक रविन्द्रसिंह राजपूत ने बताया यद्यपि बुरहानपुर में कोई कोरोना (कोविड -19) संक्रमित मरीज नही है, फिर भी निगरानी नियमित रूप से जारी है, सीमावर्ती राज्य महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की निगरानी भी विभाग के अमले व्दारा की जा रही है, पर्यटको संबंधी होटल संचालको से नियमित रूप से रिपोर्ट ली जा रही है।    
सिविल सर्जन डॉ.शकिल अहमद खान ने बताया संभावित सर्दी खांसी एवं बुखार के मरीजो की जिला चिकित्सालय मे अलग से जांच एवं परामर्श दिया जा रहा है, लोग पैनिक ना हो इसलिये राष्ट्रीय स्तर पर ट्रोल फ्री नं. 1075 एवं जिला स्तर पर हेल्प लाईन मोबाईल नं. 9827357235 एवं 9977757637 पर. 24ग्7 जानकारी देने के लिये चालू किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रमसिंह वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में संभावित मरीजो के उपचार के लिये आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमे पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट, एन-95 मास्क, सर्जिकल मास्क, व्ही.टी.एम., पल्सऑक्सीमीटर और डिसइन्फेक्शन करने की सामग्री पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध कराई गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एपं नियंत्रण के लिये समुदाय से दूर खाली पडे महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र में 40 बेड का क्वारेंटाईन सेंटर चिन्हांकित कर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, क्वारेंटाईन सेंटर वह सेंटर है जहॉ कोरोना संक्रमण के संदेह वाले व्यक्तियो को 14 दिनो के लिये चिकित्सको एवं स्टाफ नर्स की निगरानी मंे रखा जायेगा, ताकि वह शहर एवं गांव एवं अपने परिजनो में कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैलाये।
14 दिन क्वारेंटाईन सेंटर मे रहने के पश्चात अगले 14 दिनो के लिये होम आईसोलेशन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता की निगरानी में रखा जायेगा। इस क्वारेंटाईन सेंटर मे एक हॉस्टल जैसी सारी व्यवस्थाए होगी, जहाँ बेड, उपचार, दवाईया, विसंक्रमण के साधन सहित मनोरंजन के साधन एवं भोजन की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग व्दारा निःशुल्क की जावेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...