सोमवार, 23 मार्च 2020

कोविद - 19 महामारी से निपटने कलेक्टर्स को सौंपे नियुक्ति के अधिकार,आवश्यकता के अनुसार 'अपॉइन्टमेंट हेल्थ ऑफिसर इन इमरजेंसी' की अस्थायी नियुक्ति की जाएगी

 


 


भोपाल - प्रदेश में कोविद-19 महामारी से निपटने के लिये तात्कालिक आवश्यकता के अनुसार 'अपॉइन्टमेंट हेल्थ ऑफिसर इन इमरजेंसी' की अस्थायी नियुक्ति की जाएगी। नियुक्ति के अधिकार का प्रयोग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से कलेक्टर के अनुमोदन से कर सकेंगे।
जिला स्तर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वीकृत रिक्त पदों पर आवश्यकता अनुसार स्टाफ नर्स/पैरामेडिकल स्टाफ/चिकित्सक आदि को अस्थायी रूप से तीन माह के लिये नियोजित किया जा सकेगा। शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में ओपीडी पंजीयन आदि व्यवस्था प्रतिबंधित किये जाने से मुक्त हुए स्वास्थ्य कर्मियों को भी अस्थायी रूप नियोजित किया जा सकेगा।
जिला स्तर पर कोविद-19 के नियंत्रण के लिये स्वयंसेवी विषय-विशेषज्ञ, चिकित्सक यदि कोविद-19 कम्बेट रिस्पॉन्स टीम के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएँ देना चाहते हों, तो उन्हें आवश्यकतानुसार अस्थायी रूप से नियोजित किया जा सकेगा। बी.एस.सी नर्सिंग एवं जी.एन.एम प्रशिक्षण केन्द्रों के अंतिम वर्ष की छात्राओं को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले में स्टाफ नर्स के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से पदस्थापना दी जा सकेगी। जिले के शासकीय प्रशिक्षण केन्द्रों से प्रशिक्षण प्राप्त ऐसी ए.एन.एम., जो किसी शासकीय संस्था में कार्यरत न हों, उनकी पदस्थापना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा न्यूनतम निर्धारित मानदेय पर तीन माह के लिये की जा सकेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...