सोमवार, 23 मार्च 2020

पब्लिक लुक न्यूज बिग ब्रेकिंग ........बुरहानपुर जिला तत्काल प्रभाव से लॉक डाउन ,किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं

कलेक्टर ने संपूर्ण जिले को 25 मार्च तक किया लॉक डाउन
बुरहानपुर- सर्वसाधारण की जानकारी में यह लाना आवश्यक हो गया है कि दिसम्बर, 2019 में चीन के वुहान प्रांत में कोरोना वायरस (ब्व्टप्क्.19) संक्रमण प्रारंभ हुआ जो अब 150 से अधिक देशों में फैल चुका है। दिनांक 31 जनवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑफ कन्सर्न होने से महामारी घोषित किया गया है।
मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन भोपाल द्वारा नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक निरोधक उपाय के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा 144 के तहत कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल ने बुरहानपुर जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत दिनांक 23/03/2020 की रात्रि 12 बजे से दिनांक 25/03/2020 की रात्रि 12 बजे तक लिए आदेश दिये गये है।
जारी आदेश में कहा गया है कि जिले को तत्काल प्रभाव से पूर्णतः लॉकडाउन घोषित किया गया है। पूर्णः लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को अपने घर से निकलने की अनुमति नहीं होगी। जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों को बंद करने के निर्देश दिये गये है। मेडिकल दुकान और अस्पताल को छोड़कर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किये जाये। जिले के समस्त स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, ट्यूशन क्लास, सिनेमा हॉल, मेरिज गार्डन, सार्वजनिक पुस्तकालय, आंगनवाड़ी, पीडीएस दुकान, पेट्रोल-डीजल पंप समस्त वित्तीय संस्थाऐं जैसें-बैंक शाखाएं, बैंक एटीएम, समस्त बीमा कंपनी, समस्त प्रकार की फैक्ट्रियां, समस्त धार्मिक स्थल संस्थान जैसें-मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि बंद किये जाते है। अति आवश्यक सेवाएं जैसें, राजस्व, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरीय निकाय आदि इससे मुक्त रहेंगे। अन्य सभी कार्यालय बंद किये जाते है।
यह प्रतिबंधात्मक आदेश समस्त वित्तीय संस्थाएं जैसंे-बैंक शाखाएं, बैंक एटीएम, समस्त बीमा कंपनी 23 मार्च, 2020 तक प्रातः 10 बजे से एवं आदेश में उल्लेखित समस्त प्रयोजन पर आदेश 23/03/2020 की रात्रि 12 बजे से दिनांक 25/03/2020 को रात्रि 12 बजेे तक लागू रहेंगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...