मंगलवार, 24 मार्च 2020

पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी ने कलेक्टर बुरहानपुर को भेजा पत्र, अनिवार्य सेवाओं का समय सुनिश्चित करने को कहा*।    

  


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) मध्य प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने पत्र क्रमांक 28 दिनांक 24-03- 2020 के तहत कलेक्टर बुरहानपुर को एक पत्र प्रेषित कर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारतीय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की अपील का सभी लोगों ने बहुत पालन किया है एवं वर्तमान मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शासन और प्रशासन द्वारा इस कार्य को बहुत तेजी से बढ़ाया जाएगा । इस महामारी की रोकथाम के लिए जो प्रयास किए गए हैं, श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी ने उसकी सराहना तो की है किंतु कहां है कि हम सबको मिलकर कोरोना के संकट से  सतत संघर्ष करना होगा । श्रीमती चिटनीस ने प्रशासन से निवेदन किया है कि SAFE SUNSTAINABLE  और PRACTICAL बनाई जाए । इसके साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा करने के उपरांत जनता की दैनिक आवश्यकताओं जैसे अस्पताल मेडिकल स्टोर दूध सब्जी कराना एवं दुकाने पेट्रोल पंप आदि की आवश्यकता को खुलने का समय परिस्थितियों के अनुसार सुनिश्चित किया जावे । उन्होंने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्र में गेहूं और चने की कटाई चल रही है इससे तो मजदूरों थ्रेशर और पेट्रोल पंपों को आवश्यक छूट दी जावे इसके साथ ही दैनिक मजदूरी करने वाले श्रमिकों को भूखमरी से बचाने हेतु राशन की व्यवस्था संबंधित विभाग द्वारा सुनिश्चित कराई जाना अति आवश्यक है । जनता को और अधिक जागरूक और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य सैनिटाइजर और मास्क आदि का  वितरण करना सुनिश्चित कराए जावे। उपरोक्त समस्त गतिविधियों के संचालन करने वाले व्यक्तियों के लिए उपयोग की अनिवार्यता सुनिश्चित करें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...