गुरुवार, 26 मार्च 2020

प्रसिद्ध शायर एवं अधिवक्ता सिराज अहमद सिराज उज्जैनी ने कोरोना वायरस के प्रति अधिक सतर्कता बरतने, घर पर रहने, एवं प्रशासन को सहयोग करने की अपील की*  


बुरहानपुर/उज्जैन (मेहलका  अंसारी) उज्जैन के प्रसिद्ध शायर एवं अधिवक्ता सिराज अहमद उज्जैनी ने उज्जैन में कोरोना वायरस की चपेट में आए मरीज की मौत और मरीज के परिवार को पहुंची पीड़ा के दर्द को बयान करते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया था । उन्होंने इंदौर और उज्जैन में बढ़ रहे कोरोना के मरीजों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब केवल अपने घरों में रहे, बाहर ना निकले। घर में रहना ही इसका सबसे अच्छा और बेहतर इलाज है। साथ ही समस्त प्रकार की अफवाहों से बचे सावधान रहें और परिवार के साथ अपना समय बिताएं । नमाज भी घरों पर ही अदा करें । उज्जैन के कोरोना के मरीजों की व्यवहारिक परेशानी को देखते हुए सभी लोगों से, विशेषकर अपने मुस्लिम भाइयों से मैं करना चाहूंगा शासन के निर्देशों का पालन करके प्रशासन को समुचित सहयोग प्रदान करें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...