बुरहानपुर-(मेहलका अंसारी) नोवेल कोरोना (कोविड -2019) की विस्तृत जानकारी देने के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ,भोपाल व्दारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो को सेटेलाईट के माध्यम से कोरोना वाइरस की जानकारी विशेषज्ञ चिकित्सको व्दारा प्रदान की जावेगी। यह प्रशिाक्षण दिनांक 6 मार्च को 4.00 बजे से आयोजित किया जावेगा प्रशिक्षण सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय ,बुरहानपुर, ,उत्कृष्ट विद्यालय खकनार एवं पं.जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नेपानगर में आयोजित किया जावेगा।
इस प्रशिक्षण मे सेक्टर मेडिकल ऑफिसर (कॉम्बेट टीम), बी.पी.एम., बी.सी.एम., ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू.,स्टाफ नर्स ,सी.एच.ओ., एल.एच.व्ही. सुपरवाईजर, आशा सहयोगी एवं आशा कार्यकर्ताभाग लेगी। उल्लेखनीय है कि भारत मे केरला राज्य मे 3 कोरोना पॉजिटिव केस के बाद दिनांक 02 मार्च को दो केस दिल्ली एवं जयपुर मे भी पाये गये है, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा ने बताया कि इरान से आये यात्री को आज मेडिकल टीम व्दारा जांच की गई यात्री पूर्णतः स्वस्थ्य है उसे कोई भी कोरोना वाइरस के लक्षण नही है। जिले के किसी भी हॉटेल मे प्रभावित देशो की यात्रा करने वाले यदि रूकते है तो पुलिस प्रशासन उनकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करायेगा।