हरदा 09 अप्रैल /जिला प्रशासन द्वारा निरंतर किसानों से अपील की जा रही है कि वे गेहूं की कटाई के बाद खेतों में नरवाई न जलाएं। इस संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया जा चुका है। कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार नरवाई जलाने वाले किसानों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार हरदा श्रीमती विंकी सिंहमारे द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए विभिन्न ग्रामों के 112 किसानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले में नरवाई जलाना प्रतिबंधित है। तहसील के विभिन्न ग्रामों में नरवाई जलाने वाले 112 किसानों के विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पलासनेर के 45 किसानों के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसी प्रकार झाड़पा के 1, खेड़ी महमूदाबाद के 1, नहालखेड़ा के 2, गांगला के 4 तथा पहत गांव के 23 किसानों के विरुद्ध एफआईआर की गई है।
हरदा से मुईन अख्तर खान
गुरुवार, 9 अप्रैल 2020
112 किसानों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज नरवाई जलाने पर तहसीलदार हरदा ने की कार्यवाही
आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रम्भापुर में संचालकों के चुनाव के बाद निविरोध चुने गए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य संस्था के प्रतिनिधि* *रम्भापुर सोसाइटी के अध्यक्ष बने कमलसिंह हाडा (भुंडीया )*
*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025* झाबुआ - जिलें के मेघनगर के ग्राम रम्भापुर में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के संचालको के चुनाव 2...

