मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कोविड 19 बुरहानपुर अपडेट्स --------

कोविड-19 दिनांक 28/04/2020 का हेल्थ बुलेटिन



बुरहानपुर- आज 28 अप्रैल, 2020 का बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रमसिंह वर्मा द्वारा जानकारी प्रस्तुत की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 28/04/2020 को 42 सैंपल जांच हेतु भेजे गये है, जिले में अब तक भेजे गये सेंपलों की संख्या कुल 160 है जिसमें 43 सेंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है।
क्र विवरण आज दिनांक   अब तक (प्रोग्रेसिव)
1. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की संख्या 0 211
2. विदेश भ्रमण से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 0 157
3. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की संख्या 55 4710
4. राज्य/अन्य जिलों से आये यात्रियों की स्क्रीनिंग की संख्या 55 4710
5. विदेश से आये यात्री जिन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। 0 157
6. विदेश से आये यात्री जिनका होम क्वारेंटाईन आज पूर्ण हो गया है। 0 157

7. हॉस्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की संख्या 0 18
8. जॉच हेतु लेब में भेजे गये सेम्पल की संख्या 42 160
9. कोरोना वायरस - पॉजीटिव केस की संख्या 0 2
10. कोरोना वायरस - निगेटिव केस की संख्या 0 115
11. कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त संख्या 43 43
12. आज दिनांक तक कोरोना से मृत्यु की संख्या 0 0
13 होम क्वारेंटाइन किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेश व्यक्तियों को छोड़कर) 55 2032
14 होम क्वारेंटाईन पूर्ण किये गये कुल व्यक्तियों की संख्या (विदेश व्यक्तियों को छोड़कर) 0 591


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...