मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

9 अप्रैल 2020 को शबे बारात,, जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नहीं होगी नमाज*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) शाही जामा मस्जिद के इमाम सैयद इकरामुल्लाह बुखारी साहब के चिरंजीव सैयद अनवर उल्ला बुखारी ने बताया कि इस्लामी माह शाबान के 29 वे चांद की कहीं से कोई शरई तस्दीक (प्रमाणिकता) प्राप्त नहीं होने के कारण  30 वे चांद के ऐतेबार से शबे बरात 9 अप्रैल 2020,बरोज़ गुरुवार को है। उन्होंने कहा कि शबे मैराज की तरह शबे बरात के अवसर पर शाही जामा मस्जिद में और शहर की अन्य मस्जिदों में शबे बरात की नमाज़ अदा नहीं की जाएगी । उन्होंने समस्त मुस्लिम जनों से अपील की है कि अपने अपने घरों में नमाज़ अदा करे तथा लाक डाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर शासन और प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...