शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही होगी - जगदीश भील 


हरदा ।कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाऊन के दौरान मुनाफाखोरी की आशंकाओं पर नियंत्रण के लिए जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने दुकानदारों को मूल्य सूची दुकान पर चस्पा करने के निर्देश भी दिये हैं । जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा  के निर्देश पर अधिकारियों के दल ने किया बाजारों का निरीक्षण.......  उपभोक्ताओं को सही मूल्य पर खाद्य सामग्री व आवश्यक वस्तु मिल जाए इसके लिए सभी खुदरा विक्रेताओं की दुकानों पर वस्तुओं की मूल्य सूची चस्पा होनी आवश्यक है। जिला कलेक्टर ने  निर्देश दिए हैं कि किराणा, आवश्यक वस्तुएं, दवाइयों, उचित मूल्य दुकान, डेयरी बूथ, सब्जी व फ्रूट की दुकान,  यह सुनश्चिति करेंगे कि एक समय पर उनकी दुकान पर पांच व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति उपस्थति नहीं रहे। आमजन को निर्धारित मूल्य पर खाद्य सामग्री मिले इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन ने हरदा टिमरनी खिरकिया सहित आसपास के बाजारों का निरिक्षण कर मूल्य सूची का निरीक्षण किया इस दौरान कही कोई शिकायत नहीं मिली । इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी जगदीश भील तहसीलदार हरदा श्रीमती अर्चना शर्मा ने घंटाघर बाजार क्षेत्र सहित बड़ा मंदिर नयाबाजार क्षेत्र की किराना दुकान का निरीक्षण कर भाव सूची देखी साथ ही हिदायत दी कि अंकित मूल्य से अधिक राशि ना ली जाये ।साथ ही ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए मार्किंग की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि लाॅकडाउन के दौरान जिले में मास्क, सेनेटाईजर के अलावा अन्य डिब्बा वस्तु तथा खाद्य सामग्री एवं स्वच्छता उत्पाद इत्यादि के अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय न हो इसके लिए निरंतर निरीक्षण किया जाएं एवं अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...