मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

अधिकारी-जनप्रतिनिधियों की बैठक में रघुवंशी ने दिए सुझाव........


बुरहानपुर।आज स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में आयोजित अधिकारियो-जनप्रतिनिधियों की एक बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने जन हित के सुझाव दिए एवं उसे तत्काल अमल में लाने की मांग की,।
श्री रघुवंशी ने शासन से मांग की है की मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप आम जनता को राशन उपलब्ध नही किया जा रहा,मात्र गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालो को ही दिया जा रहा है,बाकी 24 कैटिगिरी में से किसी को भी कोई सुविधा प्रदान नही की  जा रही है।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे गरीबी रेखा के कार्ड जो पात्रता सूची से नही जुड़ पाए थे उन्हें भी अनाज दिये जाने के आदेश दिए किन्तु आज तक एक को भी अनाज प्राप्त नही हो सका।
श्री रघुवंशी ने कहा की किसानों को कई सुविधाओ से वंचित रहना पड़ रहा है,फसल खड़ी है किंतु अगर उसकी मोटर जल गई तो उसे केबल आदि नही मिलने से वह परेशान है,साथ ही उसकी फसल की खरीदी के लिए भी सरकार आसान नियम बनाये।
आपने पावरलूम बुनकर मजदूरों की परेशानी से भी अवगत कराया उन्होंने कहा कि बुनकरों के तैयार माल को टेक्सटाइल मालिक खरीद कर उसे तत्काल उसका रुपया एव एडवांस दे ताकि ये लॉक डाउन के दिन तक उन्हें कोई परेशानी ना हो।
सभी मांगो को हल करने हेतु सुझाव प्रेषित किये।
इसके साथ ही श्री रघुवंशी ने बुरहानपुर के कई मरीज जिनके इलाज महाराष्ट्र के अस्पतालों में चल रहे है,या वहां की दवाइयां ले रहे है,उनके लिए भी नीति बनाने बात कही ताकि वे लोग नियमित रूप से दवाइया ला सके या इलाज करा सके।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...