सोमवार, 6 अप्रैल 2020

अर्वाचीन इंडिया की अभिनव पहल, लाकडॉउन के दौरान ई-क्लासेस, ऐसे पढ़ा रहे टीचर*


बुरहानपुर।( मेहलका अंसारी ) कोरोना वायरस (कोविद-19) वर्तमान स्थिति में वैश्विक स्तर पर जन स्वास्थ्य से जुड़ा आपातकाल घाषित हो चुका है। जिसके चलते केंद्र तथा राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के मद्देनजर समस्त शैक्षणिक संस्थान आगामी आदेश तक बंद है। कारोनो वायरस महामारी और देषव्यापारी लॉकडाउन के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल बंद और पढ़ाई नहीं पा रही थी। इसको देखते हुए अर्वाचीन इंडिया द्वारा अभिनव पहल करते हुए लॉकडाउन के दौरान अपने विद्यार्थियों के लिए ई-क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। इन अलग-अलग कक्षाओं के अलग-अलग समय निर्धारित किए गए है। इसमें टीचर बच्चों को मोबाईल, लैपटॉप और स्मार्ट फोन के जरिए घर में बैठकर पढ़ा रहे है, इसके लिए टीचर बाकायदा बच्चों को ऑनलाइन क्लास के जरिए पूरे अनुषासन के साथ पढ़ा रहे हैैै।
संस्था के जनसंपर्क अधिकारी मिर्जा राहत बेग ने बताया कि अर्वाचीन इंडिया सदैव ही अपने विद्यार्थियों को अनुकुल एवं प्रतिकुल दोनांे ही परिस्थितियों में जीने की कला सिखाता रहा है। विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो एवं जीवन मूल्यों के तहत यह गुण उनमें अंर्तनिर्विष्ठ हो यह हमेशा ही विद्यालय का ध्येय रहा हैं। संकट की इस घड़ी में विद्यार्थी घर पर स्वस्थ एवं सुरक्षित रहकर शासन द्वारा चाहे गए अनिवार्य उत्तरदायित्व कर निर्वहन करें। साथ ही अपनी पढ़ाई से भी दूर ना हो इस हेतु विद्यालय द्वारा विभिन्न कक्षाओं एवं विषयों के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा आनलाईन कक्षाओं के माध्यम से उनका ज्ञान संवर्धन किया जा रहा है। अर्वाचीन इंडिया विद्यालय प्रायमरी, मीडिल एवं सेकंडरी कक्षाओं के लिए इन आनलाईन कक्षाओं का आयोजन कर रहा है। इस प्रकार की कक्षाओं का आयोजन करने वाला अर्वाचीन इंडिया क्षेत्र का पहला विद्यालय है। 
संस्था अध्यक्ष श्रीमती राखी मिश्रा ने बताया कि निश्चित तौर पर इस प्रकार की कक्षाएँ विद्यार्थियों में समय प्रबंधन के साथ कठिन विषयों को समझने के मदद करेगी। आनलाईन कक्षाओं के दौरान समस्त विद्यार्थी विषय विशेषज्ञ शिक्षक/शिक्षिकाओं से सीधे संवाद कर अपने प्रश्नों एवं शंकाआंे के समाधान प्राप्त कर सकते है। विद्यालय के प्राचार्य उज्जवल दत्ता के सफल मार्गदर्शन एवं शैक्षणिक समन्वयक दीप्ती पोडियन एवं विष्णु नायर के निर्देशन में हिमांशु तिवारी, दीपिका पाटीदार, सीमा वर्मा, अमारा सदफ द्वारा कक्षा 9वीं एवं 10वीं के लिए आनलाईन कक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा चुकी है। वहीं कक्षा 6वीं से 8वीं के विभिन्न विषयों हेतु विशेष आनलाईन कक्षाएं संस्था के विशेषज्ञ शिक्षक नेहा जैन, रचना मोदी, रश्मि सिंग, गायत्री जैसवाल, यशवंत पूर्णमासी, भारती चौधरी, रेणुका चौहान, स्वप्निल बेलोशे, कुमिका पेथरोल द्वारा 8 अप्र्र्रैल से प्रारंभ होगी। 
संस्था के निर्देशक अमित मिश्रा ने समस्त विद्यार्थियों एवं समाजजनों से आव्हान किया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग, शासन एवं प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशांे का पूर्णतः पालन करें। सामाजिक दूरी बनाए रखे ताकि हम सब मिलकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सके। संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विशाल गोजरे ने समस्त विद्यार्थियों से आनलाईन कक्षाओं का लाभ लेने का आव्हान किया। 


 


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...