शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

बड़वानी जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले इन लोगों खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई


बड़वानी(आदित्य शर्मा)
थाना बड़वानी पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन कर कस्बा बड़वानी में घुमने वाले कुल
_09 लोगो के विरुद्ध धारा 188 के तहत कुल 06 अपराध पंजीबद्ध किये गये।
___ वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये पुरे बड़वानी शहर में कलेक्टर
साहब द्वारा पूर्ण लाक डाऊन करने लिये धारा 144 लागू की गई है। जो पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.
तेनीवार ने कलेक्टर साहब के आदेश का कस्बा बड़वानी में पूर्ण रुप से पालन करवाने के थाना प्रभारी
टी.आई. राजेश यादव को निर्देश दिये गये जिस पर कोतवाली टी.आई. राजेश यादव थाने ने कस्बे में
सभी मुख्य स्थानो पर पाइंट लगाकर आने जाने वालो को चैक करने के निर्देश दिये तथा कल दिनांक
09.04.20 को स्वयं टी.आई. श्री राजेश यादव फोर्स को साथ लेकर चेकिंग करते कोर्ट चौराहा बड़वानी
पर आरोपी 1.गुलाब पिता गिरधारी कुम्हार उम 34 वर्ष नि. कुम्हार मोहल्ला बड़वानी, 2. काशीराम
पिता गुलिया धनगर उम 42 वर्ष नि. लक्ष्मी टाकिज के पास बड़वानी, 3. चंद्रकांत पिता शिवाजी बर्डे
उम 29 वर्ष नि. खदान मोहल्ला बड़वानी को धारा 144 का उल्लंघन कर घुमते हुये पकड़ा बाद महेन्द्रा
टाकिज के पास चेकिंग के दौरान आरोपी 1.चंदन पिता कमल सोनी उम 35 वर्ष नि. सुखविलास
कालोनी बड़वानी, 2. अंतिम पिता धनसिंग भील उम 20 वर्ष नि. ग्राम बोम्या, 3.जितेन्द्र पिता रमेश
प्रजापति उम 23 वर्ष नि. भीलखेड़ा बसाहट, 4. राहल पिता भारत धनगर उम 28 वर्ष नि. भगवान
नगर बड़वानी, 5. राकेश पिता सुखलाल मारु उम 40 वर्ष नि. सावंतपुरम कालोनी बड़वानी, 6. सुनिल
पिता मांगीलाल भीलाला उम्र 46 वर्ष नि. ग्राम लोनसरा को धारा 144 का उल्लंघन कर घुमते हये
पकड़ा जबकि कलेक्टर साहब ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूर्ण लाक डाऊन करने व बिना वजह
किसी की व्यक्ति के द्वारा घर बाहर नहीं निकले का आदेश जारी किया है इसके बावजूद भी आरोपीयों द्वारा
धारा 144 का उल्लंघन कर घुमते हुये पाये गये जिन्हे थाने भिजवाकर सभी के विरुद्ध अपराध धारा 188 भादवि
एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के पंजीबद्ध किये गये।
___ इसी तरह आज दिनांक 10.04.20 को भी टी.आई, श्री राजेश यादव सुबह से लगातार लाक डाऊन
इंतजाम हेतु कस्बे में घुम रहे थे इस दौरान कुल 15 - 20 लोगो को कस्बे में बिना वजह आवारा घूमते हुये
मिलने पर उन्हे थाने पर बिठाया गया जिन्हे करीब 1-2 घण्टे थाने पर बिठाने के बाद छोड़ा गया।
थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि लाकडाऊन आदेशों का उल्लंघन करने वालो के
खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...