रविवार, 5 अप्रैल 2020

भगवान महावीर जयंती पर मानवसेवा में जुटे जैन समाज के संगठन, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन बुरहानपुर द्वारा निराश्रित, बेसहारा तथा जरूरतमंदों को बांटे 3000 हजार भोजन के पैकेट


कोरोना संकट के कारण इस बार भगवान महावीर जयंती महोत्सव के लगभग सभी कार्यक्रम स्थगित हो गए। शहर में जैन समाज के संगठन इसकी जगह मानव सेवा के कार्याें से जुड़ गए। जरूरतमंदों को भोजन पैकेट व राशन किट पहुंचाने से लेकर मास्क बनाकर वितरण और जीवदया भी शामिल हैं। भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक दिवस 6 अप्रैल को है। जैन समाज की संस्था दिगम्बर  जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन बुरहानपुर  ने प्रशासन की अपील पर सभी कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया। संस्था द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर निराश्रित, बेसहारा तथा जरूरतमंदों को लॉक डाउन के अंतर्गत घर घर भोजन सामग्री पहुंचाने हेतु सहयोग प्रदान किया। महावीर भगवान महावीर जयंती के 1 दिन पूर्व दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के सभी सदस्यों ने 5 अप्रैल एवं 6 अप्रैल 2 दिन संस्था की ओर से लगभग 1500 सुबह और शाम 1500 ऐसे 2 दिन में 6000 भोजन पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया। ग्रुप के सभी सदस्यों ने आज केंद्रीय रसोई में पहुंचकर यह भोजन सामग्री बनाने में भी अपना श्रमदान देकर भगवान महावीर जयंती को मनाने का सौभाग्य प्राप्त किया। दान का सभी धर्मों में विशेष महत्व है।



जैन धर्म दान को खास जगह दी गयी है। महावीर जयंती के दिन लोग गरीबों को दान करते हैं। जैन भिक्षु इस दिन केवल जरूरत की चीजें अपने पास रखकर बाकी सभी सामान गरीबों को दान में दे देते हैं। सदस्यों के अनुसार भोजन दान के इस पुनीत कार्य से मन बहुत प्रसन्न हुआ तथा आत्मिक संतुष्टि का अनुभव भी हुआ । भगवान महावीर जयंती पर कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे यही भगवान महावीर से कामना कर विश्व में फैले कोरोना वायरस से जन जन की सुरक्षा की प्रार्थना की गई ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...