हरदा। हरदा जिले में जिला प्रशासन पूरी तरह सतत निगरानी रखने हुए लॉकडाऊन के दौरान अधिक मूल्य पर सामग्री बेचने वालों पर कार्यवाही कर रहा है । जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गठित जांच दल द्वारा शिवा किराना स्टोर प्रोपराइटर शिवनारायण अग्रवाल के द्वारा एमआरपी से बीड़ी बंडल MRP rate 500 है जैसे ₹560 मैं बेचने की शिकायत मिली थी जिसे टीम द्वारा डमी ग्राहक बनाकर भेजा था जिसे मौके पर डमी ग्राहक को बेचना पाया गया
मौके पर पंचनामा बनाया गया एवं एक और दुकान पूनम पान भंडार घंटाघर के प्रोपराइटर पूनम पिताजी का नाम नवल किशोर निवासी हरदा जय शक्ति कॉलोनी के घर पर छापा मारा गया जिस दौरान डमी ग्राहक को एमआरपी रेट से अधिक राजश्री विमल गुटखा बेचना पाया गया । इस दौरान बयान लिए गए मौके पर पंचनामा बनाया ।
मुईन अख्तर खान