सोमवार, 27 अप्रैल 2020

एक जिले से दूसरे जिले में फंसे श्रमिकों को उनके जिलों में भिजवाने का दायित्व संयुक्त कलेक्टर श्रीमती कनास एवं उनकी टीम को सौंपा गया


बुरहानपुर (मेह लक़ा अंसारी)(कोविड-19) कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए बुरहानपुर जिले सहित संपूर्ण भारत वर्ष में दिनांक 03/05/2020 तक लॉकडाउन है। मध्य प्रदेश शासन, स्टेट कन्ट्रोल रूम, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल के परिपत्र के अनुसार लॉकडाउन अवधि में मध्य प्रदेश के एक जिले के दूसरे जिले में फंसे हुए श्रमिकों को उनके जिलों में भिजवाने की व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है।
   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राजेश कुमार कौल द्वारा उक्त कार्यवाही हेतु ज्वाइंट कलेक्टर बुरहानपुर श्रीमती शैली कनास को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए श्री कुमार सानू देवड़िया डिप्टी कलेक्टर एवं श्री खुमानसिंह चौहान प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख बुरहानपुर को सहायक के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...