शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

हजारों लोगों ने घर की छतों पर से पवित्र रमजान के चांद के दर्शन कर मांगी सलामती की दुआएं, विशेष नमाज (तरावीह)हुई प्रारंभ,शनिवार को पहला रोजा


   बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर की अति प्राचीन परंपरा के अनुसार चांद नजर आने पर मीनारों पर रोशनी करके नगर वासियों को खामोशी के साथ नॉन रूप से एक संदेश दिया जाता है। लाक डॉउन नेवी खामोशी के साथ यही संदेश शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने मीनारों पर रोशनी जला कर के दिया कि पवित्र रमजान का चांद नजर आ गया । चंद्रमा के दर्शन के बाद मुस्लिम जनों ने देश और दुनिया की सुख समृद्धि, खुशहाली एवं सलामती, कोरोना की महामारी से मुक्ति  के लिए भी प्रार्थना की । मुस्लिम जनों ने एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर अभिनंदन किया । इसी के साथ मुस्लिम जनों ने विशेष नमाज, जिसे "तरावीह " कहते हैं, अपने अपने घरों में पूर्ण आस्था के साथ एवं लाक डॉउन का पालन करते हुए अदा की। शनिवार को पहला रोजा होगा । नगर के समस्त इस्लामिक धार्मिक विद्वानों ने मुस्लिम जनों से अपील की है कि वह इस पवित्र माह में केवल इबादत में व्यस्त रहें। इस दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें । घरों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुरक्षित रहें । यदि घर से बाहर निकलना अत्यंत आवश्यक हो तो मास्क पहनकर घर से निकले एवं नियमों का पालन करें तथा नगर प्रशासन को वांछित सहयोग प्रदान करें ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...