शनिवार, 18 अप्रैल 2020

हरदा जिले का कोरोना बुलेटिन-  शनिवार को भेजे गए 5 और सैंपल..... कुल 8 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष........


हरदा 18 अप्रैल /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 18 अप्रैल को 5 और सैंपल कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए एम्स भोपाल भेजे गए हैं। पहले भेजे हुए 3 सैंपल की रिपोर्ट अप्राप्त है। इस प्रकार अभी तक कुल 8 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। पूर्व में भेजे गए 27 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी।  जिले में कुल 774 को होम कोरंटाइन में रखा गया है, जिनकी विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।
     डॉ. नागवंशी ने बताया कि जिले में मेडिकल टीम द्वारा 20 हजार 118 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए हंडिया, छिदगांव मेल, टेमागांव, मोरगढ़ी एवं पोखरनी में चेकपोस्ट बनाए गए है। चेकपोस्ट पर 24 घण्टे तैनात रहने के लिए स्वास्थ्य दलों की ड्यूटी लगाई गई है।
      डॉ. नागवंशी ने बताया कि जिला इंदौर, बैतूल, होशंगाबाद एवं खंडवा में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है, जिसके कारण जिले से बाहर से आने वाले सभी रास्तों पर स्वास्थ्य टीमे लगाई गई है। स्वास्थ्य टीमों को निर्देशित किया गया है कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की सघन जाँच व स्क्रीनिंग की जाए।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...