गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

जानिएं आज बुरहानपुर जिले में कितने लोग आईसोलेशन मे रखें है, कितने संख्या संदिग्ध मरीजो की और पॉजिटीव-निगेटिव नमूनों की संख्या कितनी है ? आज का नोवेल कोरोना वायरस मीडिया बुलेटिन


बुरहानपुर 2 अप्रैल, 2020- स्वास्थ्य विभाग व्दारा कोविड-19 से संदिग्ध मरीजो के सर्वे एवं कोविड-19 के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिये प्रत्येक ग्राम स्तर पर सर्वेलेन्स टीम का गठन किया गया है। इस सर्वेलेन्स टीम मंे ग्राम की आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. और पंचायत सचिव को सम्मिलित किया गया है। सर्वेलेन्स टीम लोगो के घर जाकर अन्य राज्यो से आने वाले यात्रियांे की जानकारी एकत्रित करने के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण एवं संदिग्ध कोविड-19 की जानकारी एकत्रित कर रही है।
जिला बुरहानपुर मंे कोविड-19 की स्थिति-
विवरण स्ंाख्या
नये यात्री जिन्हे ऑब्जर्वेशन में  रखा गया है। 45
यात्री जिनके व्दारा 28 दिन का क्वारेन्टाईन पीरियड पूर्ण किया गया है। 11
यात्री जो जिले के बाहर टेªस किये गये है। 25

यात्री जिन्हे अस्पताल मे आईसोलेशन मे रखा गया है/था 01 डिस्चार्ज

यात्री जिन्हे होम क्वारेन्टाईन किया गया है। 47

संदिग्ध मरीजो की संख्या जिन्हे अस्पताल मे आईसोलेशन मे रखा गया है। 00
संदिग्ध यात्रियो की संख्या जिन्हे क्वारेन्टाईन सेंटर मे रखा गया है। 05

कोरोना वायरस के लिये आज दिनांक तक लिये गये नमूनो की संख्या 06

पॉजिटीव पाये गये नमूनो की कुल संख्या 00

नेगेटिव पाये गये नमूनो की कुल संख्या 01

अभी तक सर्दी -खांसी एवं बुखार का परीक्षण किये गये मरीजो की संख्या दिनांक 31 मार्च  2020 तक 2175
नॉन कॉन्टेक्ट डिजिटल थर्मामीटर यंत्र से जांच किये गये मरीजो की संख्या 447
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक कुल विदेश से आये 57 यात्रियो की जानकारी स्टेट पोर्टल पर अपलोड की गई है। प्रभावित देशांे से एवं राज्यो से आने वाले नये संभावित प्रकरणो को निरंतर दर्ज कर सर्वेलेन्स एवं होम क्वारेन्टाइन में रखा जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग व्दारा एक ऑनलाईन गूगल स्प्रेड शीट का निर्माण किया गया है, जिससे जिले व्दारा किये जा रहे कार्यो की एवं संसाधन, लॉजिस्टीक की उपलब्धता की ऑनलाईन मॉनिटरिंग की जा रही है। होम क्वारेंटाईन मे रखे गये संभावित यात्रीयो की निगरानी करने हेतु मेप आई.टी. व्दारा सार्थक एप लॉंन्च किया गया है। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रषासन व्दारा स्वयं सेवी संस्थाआंे कोविड-19 बचाव के कार्य एवं जागरूकता लाई जा रही है। जिले विदेष से आये यात्रियांे के घर कोविड-19 बैनर लगा दिया है और सख्त निर्देष जारी किये गये है कि वे होम क्वारेन्टाईन का सक्ती से पालन करे। जिले में कलेक्टर एवं जिला प्रषासन व्दारा सोषल डिस्टेन्सिंग के माप दंडो का पालन करते हुए आवष्यक सेवाओं को बिना बाधाओ के जारी रखा जाना सुनिष्चित किया गया है।
कोरोना वायरस के अलावा अन्य बीमारी के मरीजों तथा सामान्य सर्दी खांसी के मरीजो को जिला चिकित्सालय के टेली मेडिसीन के व्दारा डॉ. राजेष सोलंकी, डॉ. सुरभी षाह एवं डॉ. यामिनी भुषण षास्त्री व्दारा चिकित्सकीय सलाह टेलीमेडिसीन मोबाईल नं. 9479433401 पर 24ग्7 सेवा दी जा रही है। नोवेल कोरोना वायरस की बीमारी की जानकारी एवं मार्गदर्शन हेतु जिला स्तर पर कॉल सेंटर 07325-242042 स्थापित किया गया है, कॉल सेंटर पर कॉल करने पर जिले मे स्वास्थ्य विभाग व्दारा गठित 4 मोबाईल टीमांे व्दारा बाहर से आये यात्रियो का एवं बीमार व्यक्तियो का तुरंत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...