गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जन सहयोग के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं एवं व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित*


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल की अध्यक्षता में आज स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
    बैठक बुलाये जाने का उद्देश्य तेजी से फैल रहे इस महामारी अभियान में बचाव एवं सहयोग के लिए बुलाई गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने स्वयंसेवी संस्थाओं एवं व्यापारियों से जिले के निराश्रित, बेसहारा, बेघर लोगों के लिए चलाये जा रहे केन्द्रीयकृत किचन शेड जो कि भोजन की व्यवस्था के लिए स्थापित किया गया है। उक्त किचन शेड में स्वेच्छानुसार सहयोग एवं दान करने का अनुरोध किया है। संस्था सदस्यों द्वारा भी अपने-अपने कार्य के अनुसार सहयोग की बात कही गई जिससे शहर के प्रत्येक जरूरतमंद नागरिक को भोजन मिल सकें। 
    पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे द्वारा अपनी तैयारियों को लेकर बताया कि जैसें बुरहानपुर के निकटतम जिले में कोरोना पाजीटीव की सूचना मिलते ही हमारे द्वारा प्रत्येक ऐसे रास्ते जो खण्डवा को बुरहानपुर से जोड़ते है उन्हें पूर्णतः सील कर दिया गया है तथा महाराष्ट्र राज्य की बुरहानपुर से लगी सभी सीमाओं को भी पूर्णतः सील कर दिया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति बुरहानपुर से बाहर ना जा सकता ना ही प्रवेश कर सकता है। इसके साथ ही गली मोहल्ले की मैपिंग की गई है, शहर में लगे सारे सीसीटीवी कैमरो से सतत् निगरानी की जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी बन्धुओं से अपेक्षा की जाती है कि लोगों को घर में रहने के लिए प्रेरित करें। बैठक में यह जानकारी दी गई कि रूपये निकालने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है । यह कार्य फोन के माध्यम से भी किया जा सकता है। बैठक में कलेक्टर श्री कौल ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं सामुदायिक किचन शेड को सेनेटाईज्ड करवाना सुनिश्चित करें।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...