सोमवार, 13 अप्रैल 2020

जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने कलेक्टर बुरहानपुर को दिया ज्ञापन, कहा:मुख्यमंत्री की घोषणा हवाबाजी हो रही साबित।किसी जरूरतमंद को नही रहा अनाज*


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने बुरहानपुर के कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित कर अवगत कराया है कि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री की घोषणाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं । किसी जरूरतमंद गरीब को अनाज नहीं मिल रहा है । जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष अजय रघुवंशी ने जो पत्र मनी कलेक्टर को भेजा है, वह निम्न अनुसार है:- एक ओर मुख्यमंत्री इस कोरोना नामक आपदा के बीच लॉक डाउन में फंसे गरीब लोगों के लिए अनाज आदि उपलब्ध कराने की घोषणा कर रहे है।उनके अनुसार 25 केटेगिरी में आने वाले गरीब इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
किन्तु आज स्थिति इससे विपरीत है,किसी भी दुकान पर किसी को भी कोई अनाज नही दिया जा रहा,मात्र गरीबी रेखा के नीचे वो कार्ड जो पात्रता में आते है,उनके अलावा किसी को अनाज उपलब्ध नही किया जा रहा,जबकि हमारे क्षेत्र के सांसद पिछले 6 दिनों से मुख्यमंत्री का बखान कर रहे है कि उन्होंने घोषणा कर दी,की जो कार्ड पात्रता में नही आ पाए है उन्हें उन्हें भी राशन मिलेगा।
श्रीमान जी, सांसद जी जमीन की परेशानी से अवगत ही नही है केवल मुख्यमंत्री का गुणगान कर उन्हें खुश करने में लगे है,जबकि धरातल पर गरीब जनता को कोई सुविधा नही मिल रही है,पात्रता पर्ची वालो के अलावा 24 केटेगिरी जैसे.-
 गरीबो के अन्त्योदय अन्न परिवार,समस्त बी.पी.एल. परिवार,अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक हैं, सायकल रिक्शा चालक कल्याण योजना एवं हाथ ठेला चालक कल्याण योजना में पंजीकृत व्यक्ति एवं उनपर आश्रित परिवार सदस्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पंजीकृत हितग्राही एवं उनपर आश्रित परिवार सदस्य,अनाथ आश्रम, निराश्रित विकलांग, छात्रावासों में निवासरत बच्चे तथा निःशुल्क संचालित वृद्ध आश्रमों में निवासरत वृद्धजन,  ग्रामीण क्षेत्र के समस्त ऐसे व्यक्ति जो मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना अंतर्गत भूमिहीन, खेतिहर मजदूर के रूप में पंजीकृत हैं एवं उन पर आश्रित परिवार सदस्य , घरेलू कामकाजी महिलाए, फेरी वाले (स्ट्रीट वेंडर),, बन्द पडी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक, बीडी श्रमिक कल्याण निधि, पत्र धारी बीडी श्रमिक,पंजीकृत बुनकर एवं शिल्पी, केश शिल्पी
,पंजीकृत बहुविकलांग एवं मन्दबुद्धि व्यक्ति, आपदा से प्रभावित ऐसे परिवार, जिनकी फसलों की प्राकृतिक  आपदा से क्षति 50 प्रतिशत या उससे अधिक हो।, प्रदेश के पंजीकृत व्यावसायिक वाहन चालक/परिचालक एवं ऐसे लोग जिनके गरीबी रेखा के कार्ड पात्रता पर्ची हेतु अपडेट नही हुए है,उन्हें भी मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार लाभ देने का कष्ट करें। उक्त  ज्ञापन पत्र पर कांग्रेस के नेतागण में सर्वश्री किशोर महाजन(ग्रामीण अध्यक्ष),ईस्माइल अंसारी,अमर यादव,अकील औलिया, गौरी शर्मा,नफीस मंसा,ईकराम अंसारी,डॉ, आरिफ बागवान,वाजिद ईकबाल,रफीक गुलमोहम्मद,उबेद शेख,मुशर्रफ खान,सरिता भगत,दगड़ू भाई चौकसे,अजय उदासीन सहित
एव बुरहानपुर के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उल्लिखित है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...