बुधवार, 8 अप्रैल 2020

कलेक्टर बुरहानपुर ने स्कूल और कॉलेज के एनसीसी अधिकारियों की मीटिंग तलब की*                  

                         


  बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कलेक्टर बुरहानपुर राजेश कुमार कौल ने ज़िले की स्कूलों और कॉलेजों के एनसीसी अधिकारियों की एक मीटिंग तलब की, जिसमें सेवासदन कॉलेज से डॉ राजेश काले एवं सुशील महेश्वरी, शासकीय कॉलेज नेपानगर से संजीव कुमार सपकाले, हकीमिया स्कूल से टीजे मुफ्ती, विवेकानंद कॉलेज शाहपुर से रुचिका मिश्रा, सुभाष उमावि से संतोष ठाकुर और श्रीमती एस यादव, सैंट टेरेसा स्कूल से अंजू धांडे, हाई स्कूल भमबाडा से मनोज महाले, शासकीय उर्दू स्कूल खैराती बाजार से मोहम्मद अनीस और लालबाग हाई स्कूल से अतुल चवरे ने शिरकत की । देश की वर्तमान परिस्थितियों के संदर्भ में एनसीसी कैडेट्स की सेवाओं को लेने पर परस्पर चर्चा एवं विचार विमर्श के पश्चात कलेक्टर महोदय ने निर्देशित किया कि सभी अपने  कैडेट्स को तैयार रखें, किसी भी समय किसी भी उचित सेवा के लिए उन्हें तलब किया जा सकता है ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...