शनिवार, 11 अप्रैल 2020

खातेगांव  में ‘‘ आपरेशन ढाल ‘‘ के नाम से  चलाई जा रही है अनूठी पहल

 
विकास खण्ड खातेगांव के 15 वार्डो में 400 वालेंटियर्स तैयार, ऑन लाईन आर्डर पर दूध, किराना, दवाईयां, सब्जियां, फल, आटा पिसवाकर घर घर करते है डिलीवरी
देवास | 


     कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री संतोष तिवारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती टीना पंवार  द्वारा ‘‘ आपरेशन ढाल ‘‘ के नाम से अनूठी पहल चलाई जा रही है। विकास खण्ड खातेगांव के 15 वार्डो में  400 वालेंटियर्स तैयार किये गये, जो स्वैच्छा से सेवा कार्य में लग गये। प्रत्येक वार्ड में 20-50 लोगो की एक टीम तैयार की गई, जो एक टीम लीडर के मार्गदर्शन में लोगो को आॅन लाईन आर्डर पर दूध, किराना, दवाईयां, सब्जियां, फल, कि घर-घर आपूर्ति के साथ ही आटा पिसवाकर घर पर डिलेवरी करते है। स्वंयसेवको द्वारा पैमप्लेट छपवाकर घर-घर वितरित कर लोगो को घर से बाहर ना निकलने और   डिजिटल माध्यम से ऑन लाईन आर्डर करने हेतु प्रेरित किया। 70 आर्डर प्रतिदिन से शुरूआत कर यह आंकडा एक हजार होम डिलेवरी प्रतिदिन तक पहुंच गया। स्वयंसेवको द्वारा ना तो किसी प्रकार का डिलेवरी चार्ज लिया जाता है ना ही प्रशासन से किसी प्रकार को मानदेय प्राप्त किया जाता है। उनके द्वारा यह सेवा स्वयं के खर्चे पर की जा रही है।अनुभाग में पुलिस बल कम होने से 50 स्वयंसेवको द्वारा दुकानो पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने, चेक पॉईंट, लॉकडाउन के आर्डर जैसे कार्यो हेतु भी सेवा दी जा रही है। साथ ही कोरोना योद्धा घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लोगो को आवश्यक सावधानिया बरतने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु भी लोगो को जागरूक करते है। आपरेशन ढाल के इन स्वयंसेवको द्वारा प्रशासन के कार्यो में दिया गया सहयोग तारीफ के काबिल है।

 




भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...