हरदा । वर्तमान में संपूर्ण देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है इसके बाद भी कुछ वर्ग ऐसे हैं जो इस संकट की घड़ी में निरंतर अपनी सेवाएं देकर इस भयंकर महामारी से बचाव के कार्य में लगे उन लोगों में से एक वर्ग ऐसा भी है जो निरंतर अपना कृषि कार्य करते हुए इस देश के भंडार अन्न से भरने के लिए निरंतर कार्यरत है ताकि हमारे देश में आने वाले भविष्य में भुखमरी जैसी स्थिति पैदा ना हो परंतु कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा लॉकडाउन का बहाना लेकर और किसान के साथ दुर्व्यवहार और किसान को पूर्ण रूप से बर्बाद करने की स्थिति निर्मित की जा रही भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री भगवानदास गौर ने कहा कि वर्तमान में हरदा जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग की बोनी का कार्य जोरों पर है किसानों को सिंचाई के लिए नहर में पानी देने का वादा कर वर्तमान में अपने वादे से मुकर ते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी शासन एवं प्रशासन सभी ने मिलकर किसानों के साथ धोखा किया है साथ ही जिले में कुछ किसान जो अपने स्वयं के साधन कुआं ट्यूबवेल आदि से सिंचाई का कार्य कर रहे हैं उनके साथ हरदा जिले का बिजली विभाग भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है वर्तमान में कुकरावद सब स्टेशन से सिंगाजी फीटर एवं झुड़गांव फीडर से जुड़ेगांव में कृषि पंप की बिजली मात्र 2 से 4 घंटे ही मिल पा रही है कुछ कर्मचारी आपसी सांठगांठ कर सिंगाजी फिटर से बिजली क्षेत्र गांव एवं पुलड़ी तक दी जा रही है जिसके कारण ओवरलोड एवं फाल्ट की स्थिति निर्मित हो रही है समय पर बिजली नहीं मिलने के कारण किसान अपनी मूंग फसल में सिंचाई का कार्य समय पर पूर्ण नहीं कर पा रहा है गौर ने जिम्मेदार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा किसान संघ जिला मंत्री भगवान दास गौर ने कहा कि कोरोना से तो लोग बाद में मरेंगे अगर हरदा जिले में बिजली की यही व्यवस्था रही तो यहां का किसान आर्थिक बर्बादी के चलते आत्महत्या करने को मजबूर होगा जिसका संपूर्ण दारोमदार इस जिले के प्रशासन और प्रदेश की सरकार का होगा भारतीय किसान संघ की ओर से चेतावनी देते हुए कहा गया कि समय रहते हुए अगर व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो लॉक डाउन खत्म होने के बाद जिस दिन इस जिले का किसान सड़क पर उतरेगा उसे संभाल पाना मुश्किल होगा भारतीय किसान संघ जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह करता है कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार किया जाए जिला मंत्री गौर के द्वारा इन समस्याओं को लेकर जिले के जिलाधीश अनुराग जी वर्मा एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को व्हाट्सएप एवं दूरभाष के माध्यम से भी अवगत कराया गया है जिसके बाद जिलाधीश द्वारा भारतीय किसान संघ को शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार का आश्वासन दिया गया है ।
हरदा से मुईन अख्तर खान
गुरुवार, 2 अप्रैल 2020
किसानों को सिंचाई के लिए नहर में पानी नहीं... वादा कर वर्तमान में अपने वादे से मुकर गई सरकार - गौर
भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...
-
छतरपुर- कुल्हाडी मार कर अस्थिभंग करने के मामले में कोर्ट ने फैसला दिया। बिजावर अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने आरोपी को दो साल की कठोर कैद क...
-
बुरहानपुर. मेला देखने बाइक पर जा रहे तीन दोस्त सड़क हादसे में घायल हो गया। शराब के नशे में पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। ह...
-
राजगढ जिले में पदस्थ माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट डॉ. अंजली पारे राजगढ ने विशेष सत्र प्रकरण क्रमांक 85/19 धारा 363,366,376(1)(2) एवं ...