गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

कोटा से सकुशल घर पहुंचे जिले के 7 बच्चें...... घर पर भी अलग कमरे में रहें। परिजनों से दूरी बनाए.....


हरदा 23 अप्रैल /कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए घोषित देशव्यापी लॉकडाऊन में कोटा राजस्थान से प्रदेश के बच्चों को लाने के लिए राज्य शासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत जिले के 7 बच्चें रविवार सुबह हरदा पहुँचे ।
 कलेक्टर  अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की। कलेक्टर  वर्मा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चें होम क्वारंटाईन में रहेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे घर पर भी अलग कमरे में रहें। परिजनों से दूरी बनाए रखे। 14 दिन का क्वारंटाईन पूरा करें। यदि इस बीच सर्दी, खांसी या बुखार जैसी कोई समस्या होती है तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...