सोमवार, 13 अप्रैल 2020

लाक डॉउन में बुनकरों को बिजली के बिल भरने के लिए फोन कर रहे हैं बिजली कंपनी के कर्मचारी*।                  

 बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मोमिन जमात, बुरहानपुर के तिलक वार्ड के सरपंच मोहम्मद हारुन कामरेड मोहम्मद रमजान  से प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीकेवीवी कंपनी बुरहानपुर के कर्मचारी अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल करके बिजली का बिल अदा करने के लिए कह रहे हैं । और बिजली का बिल नहीं भरने की स्थिति में बिजली काटने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने इस प्रतिनिधि को बिजली के बिल की फोटोकॉपी व्हाट्सएप करते हुए बताया कि फहीम हुसैन अशरफ हुसैन का 3,167.00 रुपए का बिल 24 मार्च 2020 को भुगतान करना था, लेकिन लाक डाउन की परिस्थितियों के कारण वह अपना बिल भरने में असमर्थ रहे। लाक डॉउन के कारण पावर लूम पूर्णता बंद है और बुनकर भुखमरी और फाक़ा कशी के शिकार हो रहे हैं। मोहम्मद हारून सरपंच द्वारा इसकी सूचना मोमिन जमाअत, बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज सलामत के मार्फत क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को मोबाइल पर दी गई । सांसद में बिजली बोर्ड के उच्च अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। यह बात समझ से परे है कि ऐसे नाजुक समय में एमपीकेवीवी कंपनी के कर्मचारी ऐसी हरकतों पर आमादा हैं? लेकिन हमारे बुनकर रहनुमा मौन धारण किए हुए हैं ।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...