मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

लॉकडाऊन मे बाबा साहब को घर मे किया याद..... शिक्षा के बिना किसी समाज का विकास संभव नहीं - डॉली सारण


हरदा । संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती आज मंगलवार को घर में ही मनाई गई कारण देशभर में लॉकडाऊन के चलते महिला राष्ट्रीय सेविका समिति हरदा डॉली सारण  एवं पूजा सारण  ने  अपने निवास पर ही बाबा साहब की मोबाइल तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए एवं संघ प्रार्थना  कर डॉ.अंबेडकर जी के विचारों को अनुसरण किया डॉक्टर अंबेडकर हमेशा सामाजिक सद्भाव, देश की एकता, अखंडता के लिए कार्य करते हुए शिक्षित रहने का संदेश दिया है। डॉली सारण ने कहा कि शिक्षा के बिना किसी समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने सभी समाजों के लोगों से शिक्षित होकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, छूआछूत की भावना मिटाकर सामाजिक सद्भाव बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि जब प्रत्येक समाज शिक्षित होगा, तो यही डॉ.अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
हरदा जिले से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...