रविवार, 12 अप्रैल 2020

मध्य प्रदेश राज्य पावर लूम फेडरेशन बुरहानपुर के अध्यक्ष ने लाक डॉउन बढ़ाने की मांग की*              

              


 बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) जिला पंचायत खंडवा के पूर्व अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश राज्य पावर लूम बुनकर सहकारी संघ मर्यादित बुरहानपुर, फेडरेशन के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश्वर पाटिल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बुरहानपुर की जनता को आज संबोधित किया और कहा कि आप जनता के सहयोग से भारतीय प्रधानमंत्री ने जो लॉक डाउन घोषित किया था उसको सफलता प्राप्त हुई है और इसी का परिणाम है कि बुरहानपुर में इस महामारी का एक भी प्रकरण नहीं मिला। लाक डॉउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिक निगम बुरहानपुर के  अधिकारी एवं कर्मचारी, सफाई कर्मी एवं पंचायत के समस्त कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसमें अपना भरपूर सहयोग दिया जिसके लिए वे समस्त लोग बधाई के पात्र हैं । इस दौरान सामाजिक संस्थाओं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सहयोग से कोई व्यक्ति भूका नहीं रहा और उस तक किसी न किसी तरह आस-पड़ोस के माध्यम से सहायता पहुंची । अन्य जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं । अपने पड़ोसी जिले खंडवा में कोरोना के केस सामने आने से हमारी सतर्कता और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जहां हमने इतनी लंबी अवधि का लाक डाउन स्वीकार किया है, वही अगर धैर्य बनाकर 30 अप्रैल तक का लाक डाउन और स्वीकार कर लें, तो यह हमारे हित में, हमारे परिवार के हित में, हमारे नगर के हित में, हमारे समाज और देश के हित में और आने वाली पीढ़ियों के हित में होगा । इस अवधि के बढ़ने से हमारा कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं होगा बल्कि हमें घर परिवार के साथ सुरक्षित रहने से फायदा होगा । उन्होंने कहा कि लोक डाउन का बढ़ना हमारे समाज और देश के हित में है । श्री ज्ञानेश्वर पाटिल देश की वर्तमान परिस्थितियों में लाक डॉउन बढ़ाने की मांग की।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...