हरदा । कोरोना वायरस संक्रमण की रोगथाम के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन से गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है ऐसे में हॉकर पथ विक्रेता भी बेरोजगार हो गए हैं । महाराष्ट्र हॉकर एकता यूनियन अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि देशभर मे मोदी सरकार व्दारा जारी लॉकडाऊन जहां जनता के हितों के लिए लगाया गया है परन्तु इससे एक लाख अठ्ठारह हज़ार पथ विक्रेताओं के सामने रोजीरोटी का संकट गहरा गया है । नवाज खान ने बताया कि हॉकर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीं भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं ऐसे समय में समाजसेवी मोहसिन हैदर व्दारा पथ विक्रेताओं को निशुल्क अनाज वितरण किया जाना सराहनीय पहल है । उन्होंने बताया कि समाजसेवी मोहसिन हैदर और उनकी पत्नी नगरसेवक मेंहर मोहसिन पुत्र शुफीयान के माध्यम से हॉकर परिवारों को निशुल्क अनाज कीट का वितरण किया गया है जिसके लिए हॉकर एकता यूनियन पदाधिकारी सर्वश्री खलील अहमद शेख रफीक सैय्यद सलीम सैय्यद सादिक ने आभार व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की है कि हॉकर परिवारों के खातों में बेरोजगारी भत्ता दिया जाये ।
हरदा से मुईन अख्तर खान
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020
मोहसिन हैदर व्दारा अनाज किट का किया वितरण..... हॉकर परिवार भूखमरी की कगार पर......
नर्मदा घाट पर की महाआरती और नर्मदा अष्टक, समाजजन ने की आंवलीघाट और सलकनपूर की यात्रा
खिरकिया। जैन सोशल गु्रप खिरकिया द्वारा आयोजित सलकनपूर एवं आवंलीघाट की सामाजिक यात्रा में सदस्यों द्वारा आंवलीघाट में मां नर्मदा के तट पर दर्...

