शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

नगर सुरक्षा समिति सदस्य कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु दे रहे सेवाएं......


हरदा । कोरोनावायरस महामारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है  हरदा जिले के सिविल लाइन थाना हरदा मैं नगर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष  भैयालाल राठौर एवं सचिव फूलचंद राठौर के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम हरदा शहर के प्रत्येक पॉइंट एवं चौराहे पर पुलिस बल के साथ अपनी सेवाएं दे रही है एवं प्रत्येक नगर वासियों को घर से ना निकले घर में ही रहे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा करें घर पर रहें सुरक्षित रहें की समझाइश दी जा रही है जिले में किसी प्रकार के अपरिचित नागरिक को हरदा जिले में प्रवेश ना हो पाए इसलिए पुलिस बल के साथ प्रत्येक चौराहे पॉइंट पर नगर सुरक्षा समिति का बल अपने कर्तव्य पर खरे उतरे हैं एवं अपना पूरा सहयोग लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाने हेतु हर चौराहे व पॉइंट पर खड़े हैं पॉइंट नंबर 1 पुलिस लाइन हरदा पॉइंट सचिव फूलचंद राठौर एवं रामनिवास विश्वकर्मा नंबर 2 बाईपास हनुमान मंदिर ओमप्रकाश एवं भागवत नंबर 3 प्रताप टॉकीज पॉइंट शुभम एवं दुर्गेश नंबर 4 टाक चौराहा पॉइंट रंजीत एवं नवीन राजेश नंबर 5 पोस्ट ऑफिस पॉइंट दिनेश रामशंकर एवं प्रभुदयाल नंबर 6 चांडक चौराहे पॉइंट राजकुमार ठाकुर एवं अरुण विश्वकर्मा नंबर 7 टाउन हॉल पॉइंट रईस खान एवं जावेद खान नंबर 8 घंटाघर पॉइंट जगदीश मीणा एवं पुरुषोत्तम दास मौर्य एवं प्रमेंद्र सांकले नंबर 9 गुप्तेश्वर चौराहा पॉइंट अजीज खान एवं पप्पू सैनी नंबर 10 खेड़ीपुरा बाईपास शोभाराम एवं गोविंद नंबर 11पर लगाया गया है । आईटीआई सिविल लाइन थाना चौराहाहरदा  समिति अध्यक्ष भैय्या लाल राठौर एवं श्रीकांत राठौर एवं योगेश बिलारे कर्मठ सदस्य समिति बल पुलिस बल के साथ तन मन से अपनी इस महामारी में सेवाएं दे रहे हैं  उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के आगामी आदेश तक अपनी सेवाएं देते रहेंगे ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...