शनिवार, 11 अप्रैल 2020

निजी क्लीनिक तुरंत खोलकर करें उपचार  - कमल पटेल....। मुख्यमंत्री चौहान को लिखा पत्र जारी करें आदेश.....

 


हरदा । क्षेत्रीय विधायक पटेल ने शिवराज सिंह  चौहान मुख्यमंत्री से हरदा जिले सहित पूरे प्रदेश में निजी चिकित्सकों को अपने क्लिनिक खोलकर उपचार करने के आदेश जारी करने के लिए पत्र लिखकर कहा है कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरदा जिले सहित अन्य जगहों पर भी निजी चिकित्सकों (डॉक्टरों) ने अपनी प्रैक्टिस करना बंद कर दिया है। ऐसे में निजी डॉक्टरों के हाथ उठाने के बाद हरदा जिले में एक-दो क्लिनिक को छोड़कर लगभग सभी निजी क्लिनिक बंद हो गये है। उनमें भी केवल गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। वैसे तो शासकीय जिला चिकित्सालय के बाद हरदा शहर में सात से आठ निजी अस्पताल हैं लेकिन मरीजों की भीड़ निजी चिकित्सक के क्लिनिक पर ही देखने को मिलती थी, लेकिन वे सभी क्लिनिक बंद हो गये हैं। ऐसे में लोगों को केवल शासकीय अस्पतालों में ही निर्भर रहना पड़ रहा है। लॉक डाउन के कारण वे दूसरे शहर भी नहीं जा सकते हैं। इधर मौसम में हो रहे लगातार उतार चढ़ाव के कारण लोग सर्दी, खांसी, आंख, नाक, गला, दर्द व अन्य मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं साथ ही अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को निजी क्लिनिक बंद होने के कारण उन्हे शासकीय अस्पतालों में जाकर ईलाज करवाना पड़ रहा है। शासकीय अस्पताल में संक्रमण फैलने के डर से लोग सर्दी बुखार व बदन दर्द के मरीज मेडिकल स्टोर से ही दवाई व सलाह लेते हुए देखे जा रहे है। अतः आपसे अनुरोध है कि आप इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर निजी चिकित्सकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने क्लिनिक खोलकर मरीजों का उपचार सुनिश्चित कराने की कार्यवाही करें। हरदा जिले के अधिकांश निजी क्लीनिक पूर्णत: बंद कर डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं । जिससे आमजन इलाज के लिए यहां वहां भटक रहे हैं ।
हरदा से मुईन अख्तर खान


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...