रविवार, 19 अप्रैल 2020

पवित्र सांसद पहुंचे दिल्ली से बुरहानपुर

 
बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) क्षेत्रीय सांसद दिल्ली से बुरहानपुर पहुंचकर कलेक्ट्रेट में दिनांक 19 अप्रैल 2020 को आयोजित जनप्रतिनिधियों की मीटिंग में प्रकट हुए । लाक डाउन के कारण अब तक वह दिल्ली में फंसे हुए थे और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के सामने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकट होकर अपने प्रवचन से नवाज रहे थे । बुरहानपुर के बाहर से बुरहानपुर की सीमा में प्रवेश पर कलेक्टर बुरहानपुर के प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत पूर्ण प्रतिबंध है, और इस प्रतिबंध का नजारा हमने 2 दिन पहले देख चुके हैं कि इंदौर से आई हुई पार्सल को डिलीवर करने के लिए प्रशासन किस प्रकार हरकत में था, कि उक्त पार्सल को शहर की सीमा के बाहर ही प्राप्त करके पार्सल वाहक को बाहर ही बाहर लौटाया गया, लेकिन वीआईपी व्यक्ति वी आई पी होकर पवित्र होता है। उसके लिए सारे नियम, सारे के सारे कायदे कानून शिथिल हो जाते हैं और यही हाल हमारे सांसद के बुरहानपुर प्रवेश पर भी हुआ। उनके सामने सारे नियम, कायदे कानून धरे के धरे रह गए। स्वास्थ्य विभाग ने, ना उन्हें क्वॉरेंटाइन किया, ना किसी अधिकारी ने उनसे पूछने की जुर्रत की। वही समीक्षा बैठक में भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को भी जूते की नोक पर रखा गया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...